यादों के इस तन्हा सफर में,
मनोहर, एक  हमसफर की तलाश है …
दुख के काले अंधियारों  में ,
सुख के पुलकित राहों में ,
साथ जो निभा सके उम्र भर ,
मनोहर, एक हमराह की तलाश है ..
यादों के ……
एक हमसफर की ……
यूँ तो चेहरे हैं कई हजार ,
दुनिया के इस भीड़ में ,
पर उन हजारों के बीच में ,
मनोहर, एक अपने की तलाश है …
यादों के …….
एक हमसफर  की….
जीवन के कड़े संघर्ष  में,
राह जो दिखा सके अंत तक ,
पथ प्रदर्शक बन जाये जो ,
मनोहर, एक उम्रदराज की तलाश है
यादों  के …….
एक हमसफर  की….

 
	
