World Hindi Conference
एक अपील, विनम्रतापूर्वक निवेदन के साथ… हंसराज कॉलेज, दिल्ली ने शिक्षा जगत में कीर्तिमान स्थापित करने के साथ ही साहित्य, सिनेमा, मीडिया, खेल, राजनीति, प्रशासन के क्षेत्र में कई विभूतियों को जन्म दिया है। शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा भी हमनें युवा पीढ़ी को वैचारिक व सामाजिक रूप से सम्पन्न करने का हमेशा प्रयास किया है। अब हंसराज कॉलेज अपने दायरे को बढ़ाते हुए ‘विश्व हिंदी दिवस’ के अवसर पर 10-11 जनवरी 2020 को विज्ञान भवन, दिल्ली में ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन’ करने जा रहा है जिसमें भारत के विभिन्न प्रदेशों के साथ ही लगभग 20 देशों के प्रतिभागी भाग लेंगे। मैं जानती हूँ यह कठिन है पर नामुमकिन नहीं है। विज्ञान भवन में कार्यक्रम करने का अर्थ ही यही है कि ‘आर्थिक’ रूप से सम्पन्न होने के साथ संसाधनयुक्त होना। मैं पूरे देशभर के विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों, संस्था/संस्थानों के प्राध्यापकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं एवं हिंदी प्रेमियों (चाहे वह किसी भी विषय के हों) से अपील करती हूँ कि वे हिंदी को विश्व स्तर पर स्थापित करने तथा विचार-विमर्श का हिस्सा बनाने के लिए हमसे जुड़ें। हिंदी के लिए हंसराज कॉलेज द्वारा होने वाले इस यज्ञ में आप भी सहयोग करें। अपना पंजीकरण करवाएं और अपने आस-पास के जानने वालों को भी इससे जुड़ने को कहें। यह सम्मेलन हिंदी भाषा के लिए है न कि केवल हिंदी विभाग के लिए। इसलिए सभी विभागों के हिंदी प्रेमी अपना पंजीकरण करवाएं। इसके साथ ही मैं हंसराज कॉलेज के सभी पूर्व छात्रों से विशेष निवेदन करती हूँ कि वह इस महायज्ञ में अपनी संस्था/संस्थान द्वारा या किसी अन्य माध्यम द्वारा आर्थिक सहयोग भी करवाने का प्रयास करें। इस सम्मेलन में हम एक ‘स्मारिका’ भी प्रकाशित करेंगे जिसमें आर्थिक सहयोग करने वाले सभी सहृदय लोगों का नाम भी प्रकाशित किया जाएगा। अंत में मैं आप सभी से पुनः अपील सहित निवेदन करती हूँ कि इस सम्मेलन के लिए सुविधानुसार अपनी भूमिका तय करें। धन्यवाद।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *