जन्मदिन शुभ हो तुमको आज ।
खुशियां सजी रहे दिन रात ।
साथी स्वजन सब मिल गाएं ।
सदियों दीप ‘ अजस्र ‘ जलाएं ।
देते भर-भर आशीर्वाद ।
जन्म दिन शुभ हो तुमको आज ।
खुशियां सजी रहे दिन रात ।
चांदनी रातें हो भोर सुहानी ।
जीवन फूल पर सदा रवानी ।
बनाएं यादगार जज्बात ।
जन्म दिन शुभ हो तुमको आज ।
खुशियां सजी रहे दिन रात ।
बरसो बरस यह शुभ दिन आए ।
देते दुवाएं शुभकामनाएं ।
हार्दिक बधाई की सौगात ।
जन्म दिन शुभ हो तुमको आज ।
खुशियां सजी रहे दिन रात ।
Nice bro sar ji
Gjjjjjjjb
Sar ji
ATI sundar hai
Very nice