कला धरोहर

संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित संत कवि मीरा बाई पर केंद्रित कार्यशाला सह प्रस्तुति का दो दिवसीय आयोजन दिनांक 12-13 सितंबर 2024 को बरगद सभागार, जागृति सेवा केंद्र, बरपार देवरिया में किया गया। यह आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज और कस्तूरबा बालिका इण्टर कॉलेज के सहयोग से छात्राओं के संग किया जा रहा है।
कला धरोहर कार्यक्रम का उदघाटन देवरिया के माननीय सांसद श्री शशांक मणि त्रिपाठी जी ने किया। उक्त अवसर पर सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना गौरी शर्मा त्रिपाठी भी उपस्थित रही। कार्यशाला का संचालन देश की सुप्रसिद्ध लोक गायिका संगीत नाटक अकादेमी सम्मान से सम्मानित कलाकार श्रीमती शैलेश श्रीवास्तव कर रही हैं। शैलेश जी ने मीरा के भजन – माई री गिरधर के घर जाऊं…, पायोजी मैंने राम रतन धन पायो… और बरसे बदरिया सावन की ..की प्रस्तुति दी और बच्चों को  सिखाया भी है।
संगीत नाटक अकादमी की ओर से नीलेश कुमार दीपक ने आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा कला धरोहर की परिकल्पना पर प्रकाश डाला। उद्घाटन के अवसर पर माननीय सांसद शशांक मणि त्रिपाठी जी ने विकसित भारत की संकल्प यात्रा को पूरा करते हुए भारतीय संस्कृति तथा संस्कृत भाषा से जोड़ कर संबोधन दिया। उन्होंने मीरा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीयता के साथ रेखांकित किया।
कला धरोहर
गौरी शर्मा त्रिपाठी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देवरिया में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है। आप लोग कला संस्कृति से जुड़कर सभ्य समाज का निर्माण करें।
ज्ञातव्य हो कि संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त संस्था) ने ‘कला धरोहर’ श्रृंखला का शुभारंभ किया है। यह श्रृंखला अकादमी की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों को भारतीय प्रदर्शनकारी कलाओं के प्रति जागरूक करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) का समर्थन करना है। इस पहल के अंतर्गत व्याख्यान-प्रदर्शन, कार्यशालाएं और प्रस्तुतियों जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे छात्रों को भारतीय कलाओं के प्रति निकटता बढ़ाने का अवसर मिले।
संत कवि मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर संगीत नाटक अकादमी ने ‘कला धरोहर’ श्रृंखला के अंतर्गत मीराबाई के संगीतिक योगदान पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस श्रृंखला का शुभारंभ हरियाणा में जुलाई 2024 में हुआ था, और इसके बाद यह कार्यक्रम देश के विभिन्न राज्यों में सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में GIC प्रधानाचार्य राम किंकर मिश्र, नागरी प्रचारिणी सभा के सहायक मंत्री करन त्रिपाठी, संस्कार भारती के अध्यक्ष अरुण वर्णवाल और कस्तूरबा इण्टर कॉलेज से स्वाति वर्णवाल आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कला धरोहर

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *