janamdin

जन्मदिन शुभ हो तुमको आज ।
खुशियां सजी रहे दिन रात ।

साथी स्वजन सब मिल गाएं ।
सदियों दीप ‘ अजस्र ‘ जलाएं ।

देते भर-भर आशीर्वाद ।
जन्म दिन शुभ हो तुमको आज ।

खुशियां सजी रहे दिन रात ।
चांदनी रातें हो भोर सुहानी ।

जीवन फूल पर सदा रवानी ।
बनाएं यादगार जज्बात ।

जन्म दिन शुभ हो तुमको आज ।
खुशियां सजी रहे दिन रात ।

बरसो बरस यह शुभ दिन आए ।
देते दुवाएं शुभकामनाएं ।

हार्दिक बधाई की सौगात ।
जन्म दिन शुभ हो तुमको आज ।

खुशियां सजी रहे दिन रात ।

About Author

5 thoughts on “कविता : शुभ जन्मदिन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *