kaisi aadhunikta

पहले चिट्ठी आती थी
पढ़ते थे हफ्तों तक
फोन पर अब तो
बाते हुई सीमित
जैसे छोटे हो दिन।।

वो भी क्या दिन थे,
जब मिल घंटो बतियाते थे
अब चलते – चलते मुलाकाते हुई।।

सावन के झूले
तीज त्यौहार सब
अब मोबाइल में मनाते हैं
सालों बीते जब साथ मिलकर मनाते थे।।

सेल्फी के चक्कर में मेकअप करते
हंसी को फोटो फोटो में कैद करते
एक मिनिट की हसी फिर
उदास सा मुंह बनाए फिरते।।

पास के रिश्तों को
निभा नहीं पाते
दूर के रिश्ते को निभाते हैं
एफबी, वॉट्सएप, इंस्टा
से जोड़ लिया नाता
सोशल मीडिया बनी साथी
अपनों से तोड़ा नाता।।

फ्रेंड्स, रिलेटिव के सामने
मां, बाप को तहज़ीब सीखते
हाय, हेलो बात करने का तरकीब बताते
मोबाइल पर उनके लिए अपनापन दिखाते
फिर पीछे से हम उन्हें डाट लगाते।।

एक कोने में बैठी
बूढ़ी मां
उसका दर्द देख नहीं पाते
ओर कही किसी की
स्टोरी पढ़ लाइक,
कॉमेंट्स कर आते।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *