हो बातें कही से भी शुरू
पर खत्म मुश्कराहट से हो।
ऐसे विचारो को सोचे
और फिर उन्हें ही बोले।
कर पाओगें यदि जीवन में
तो जिंदगी खुशी से बिताओगें।
और हर किसी के दिल में
सदा ही तुम राज करोगें।।
मधुर वाणी से आप बहुत कुछ
जीवन में हासिल कर सकते हो।
बड़े बड़े युध्दों को भी आप
वाणी से टाल सकते हो।
लोगों की दिशा और जीवन को
संवाद से बदल सकते हो।
और अमन चैंन अपनी
जिंदगी को जी सकते हो।।
मधुर वाणी ने बदल दिया
लोगों के व्यवहार को।
सुनकर मिठी वाणी को
क्रूर भी पिघले लगे।
और छोड़कर गुस्सा को
अंदर से मुस्कराने लगते है।
और इंसानियत को समझकर
लोगों से जुड़ने लगते है।।