योग हमे ख़ुद से मिलाता हैं,
योग ईश्वर की अनुभूति दिलाता हैं.
सफलता तीन चीज़ो से मापी जाती हैं.
धन, प्रसिद्धी और मन की शांति.
धन और प्रसिद्धी पाना आसान हैं.
“मन की शांति” केवल योग से मिलती हैं.
“योग”, जीवन का वह दर्शन हैं,
जो मनुष्य को उसके आत्मा से जोड़ता हैं.
यदि शरीर व मन स्वस्थ नही हैं ,
तो लक्ष्य को पाना असम्भव हैं,
योग करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ होते हैं.
#happyYogaDay