सारे जग में सबसे सच्चा।
होता भाई बहिन का प्यार।
संजय भैया का है कहना।
राखी बांधो प्यारी बहना../
सावन की मस्ती ली फुहार।
मधुरिम संगीत सुनती है।
मेघों की ढोल ताप पर।
वसुंधरा बहुत मुस्काती है…।
आया सावन का जो महीना।
राखी बांधो प्यारी बहना../
धरती ने चन्दा मामा को,
इंद्रधनुषी राखी पहनाई /
बिजली चमकी खुशियों से,
रिमझिम जी ने झड़ी लगाई..।
राजी ख़ुशी सदा तुम रहना।
राखी बाँधों प्यारी बहना../
संजय देता वचन बहन को।
दुःख तेरे सब दूर करूँगा।
भाई बहन को बहुत है प्यारा।
राखी का त्यौहार ये न्यारा /
राखी का त्यौहार ये प्यारा /