radha love

तेरे मेरे दिलके रिश्ते
सच में बहुत गैहरे है।
इसलिए हर धड़कन में
तुम जो बसते हो।
देख न ले जब तक
तेरी सूरत को हम।
तब तक दिन अधूरा
अधूरा सा लगता है।।

मिले हो जिस तरह से
तुम इस जीवन में।
अंधेरो में भी उजाला
तुम कर दिये हो।
और बदलकर रख दिये हो
चाहत के अंदाज को।
की दूर रहकर भी तुम
मोहब्बत कर सकते हो।।

बाग बगीचों में तुमने
बहुत कुछ देखा होगा।
स्नेह प्यार से भरे हुए
पक्षियों का मिलन देखा होगा।
फिर कल्पनाओं के सागर में
खुदको डूबो दिये होंगे।
और अजब सी हलचल को
दिलमें मेहसूस करने लगे होंगे।।

देखते देखते सोचते सोचते
उम्र के इस पड़ाह पर आ गये।
न वो बदले न हम बदले
बस बदला तो ये जमाना।
जिसमें मोहब्बत करने के
नये नये तरीके आ गये।
जो न प्यार मोहब्बत को समझता है
पर अपनी हवस को ही देखता है।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *