“Gen Z” यानी Generation Z एक पीढ़ी (Generation) को दर्शाने वाला शब्द है। इसी तरह समाजशास्त्रियों और इतिहासकारों ने अलग-अलग जन्म सालों के आधार पर पीढ़ियों के नाम दिए हैं। आमतौर पर ये वर्गीकरण अमेरिका/पश्चिमी समाज के हिसाब से बना है, लेकिन आजकल पूरी दुनिया में इस्तेमाल होता है।
पीढ़ियों का क्रम (सालों के हिसाब से)
(सालों में थोड़ी-बहुत मतभेद हो सकता है)
1. The Silent Generation (चुप्पी वाली पीढ़ी)
जन्म: लगभग 1928 – 1945
इनका जीवनकाल आर्थिक मंदी और द्वितीय विश्व युद्ध के समय से जुड़ा।
2. Baby Boomers (बेबी बूमर)
जन्म: लगभग 1946 – 1964
युद्ध के बाद पैदा हुए बच्चे, बड़ी संख्या में जन्म दर बढ़ी थी।
3. Generation X (Gen X)
जन्म: लगभग 1965 – 1980
टीवी, शुरुआती कंप्यूटर और बदलते समाज के दौर में पले-बढ़े।
4. Millennials (Gen Y)
जन्म: लगभग 1981 – 1996
इंटरनेट, मोबाइल और ग्लोबलाइजेशन के दौर में बड़े हुए।
5. Generation Z (Gen Z)
जन्म: लगभग 1997 – 2012
सोशल मीडिया, स्मार्टफोन और डिजिटल टेक्नोलॉजी के बीच पले।
6. Generation Alpha (Gen α)
जन्म: लगभग 2013 – 2025 (अब तक जन्म ले रहे बच्चे)
ये पूरी तरह AI, रोबोटिक्स और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के जमाने में बड़े होंगे।