दिन : सोमवार, दिनांक : 09.09.19, समय : दोपहर 1.30 बजे
स्थान : तुलसी सभागार, नागरी प्रचारिणी सभा, देवरिया (उ.प्र.)
आज दिनांक 09.09.19 को देवरिया के नागरी प्रचारिणी सभा में अमृत पर्व नागरी सम्मान का आयोजन हुआ, जिसमें मुझे (आशुतोष श्रीवास्तव) मित्र अनुज के साथ शामिल होने का मौका मिला। जिले के साहित्यकार ‘ध्रुव देव मिश्र पाषाण’ और अंचल भारती पत्रिका के संपादक ‘डॉ. जयनाथ मणि त्रिपाठी’ को इस सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. चितरंजन मिश्र थे। इस अवसर पर कई साहित्यकारों के साथ साथ नागरी प्रचारिणी सभा के मंत्री श्री इंद्र कुमार दीक्षित सर, चतुरानन ओझा और देवरिया जिले के उभरते हुए युवा साहित्यकार पतहर पत्रिका के संपादक ‘विभूति नारायण ओझा’ और परिवर्तन ई पत्रिका के संपादक ‘महेश जी’ से भी मिलना हुआ। पतहर पत्रिका का स्मरण अंक भी मुझे ओझा जी से प्राप्त हुआ जो कि प्रख्यात आलोचक और साहित्यकार डॉ. परमानंद श्रीवास्तव पर विशेषांक था। जिसका भी लोकार्पण हुआ। नागरी प्रचारिणी सभा, देवरिया के सम्पूर्ण पदाधिकारी गण को इस उद्देश्यपूर्ण आयोजन के लिए बधाई और भविष्य में निरंतर ऐसे ही सफल और सार्थक आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।