जीवन है तो लड़ते रहना …
थक कर बैठ न जाना तुम,कोशिश करते रहना
दुनियां की मैराथन में
तुमको धावक बनना है
ज़मी ये काफी न होगा
आसमां पर चलना है
अभी तो ये शुरुआत, जंग तुम्हे है और लड़ना
थक कर बैठ न जाना तुम, कोशिश करते रहना
संघर्षों के पथपर नित और परीक्षा है देना
हम भी है इस रेस का हिस्सा तुमको है उपस्थिति देना
आशा और बिश्वासो को हैं बरकरार जी रखना
थक कर बैठ न जाना तुम कोशिश करते रहना
यही समय है,सही समय, शुरुआत अब करना है
एक लक्ष्य हो,लक्ष्य अटल हो कार्य उसी पर करना है
जीवन के इस युद्ध में तुमको विजय है हासिल करना
थककर बैठ न जाना तुम कोशिश करते रहना