चलो सैर पर चले
जिंदगी संवर जायेगी।
रातों के ख्यालों में खो जाये
दिलमें कमल खिल जायेंगे।
जो ख्यालों में हमारे
रोज आती जाती है।
और अपने नये नये
रूप हमें दिखती है।
सच कहे अगर तुमसे तो
हमें भी तुम भाते हो।।
मोहब्बत का नशा दोस्तों
बहुत ही अलग होता है।
जिस पर दिल आता है
उसके अलावा कुछ नहीं भाता।
चाहे वो नूर हो या
हुस्न की परी हो।
पर वो ही मेरे लिए
मेरी जिंदगी की जान है।
तो चलो न सैर पर मेरे संग
मेरी जिंदगी निखर जायेगी।।
आँखों से सुंदरता दिखती है
इसलिए सुंदरता पर मरते है।
पर मोहब्बत करने वालो की
सोच इससे अलग होती है।
इनकी आँखे और दिल
जिससे मिल जाते है।
ये उससे मोहब्बत करके
उसी पर जान छिड़कते है।
और सैर सपाट साथ चलकर
जिंदगी को अपनी संवर लेते है।।
मोहब्बत सच में अंधी होती है
जो किसी से भी हो सकती है।
चाहे वो सुन्दर हो या… हो
पर ये दिलके मिलन से होती है।
जो हर किसी के नसीब में
मोहब्बत नहीं होती है।
पर जिसको मोहब्बत होती है
वो उसी में खोये रहते है।
और साथ चलकर अपनी
अपनी जिंदगी को संवारते है।।