तेरे होने का मुझे
एहसास होता है।
मेरे सपनो में भी
तेरा वास रहता है।
इसलिए मेरे दिलसे
तेरा नाम मिटता नहीं।
क्योंकि तुम मेरे जीवन
का एक विश्वास हो।।
आना जाना दुनियां में
लगा रहता है।
जो आया है यहां
उसे एक दिन जाना है।
होकर अमर कोई भी
अब तक नहीं आया है।
मिली है आयु जितनी
उसे खुशी से जीओ।।
लगाकर देखो तुम
अपना ध्यान उसमें।
जिसने तुम्हें दी है
आयु की साँसे।
वो कोई और नहीं है
न ही कोई कल्पना है।
ये तेरा मूल आधार है
और तेरा विश्वास है।।
जब तक तुम्हें है
खुद पर विश्वास।
तब तक बना रहेगा
यहाँ पर तेरा राज्य।
जिस दिन टूट जायेगा
तेरा ये विश्वास।
उसी दिन छूट जायेगा
तेरा मेरा सबसे साथ।।