हिंदी विभाग, सेंट पॉल्स कैथेड्रल मिशन कॉलेज, कोलकाता एवम् अधिकरण प्रकाशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कोलकाता, पश्चिमी बंगाल में 15.11.2025 को किया जाएगा। “समकालीन हिंदी साहित्य : विविध दिशाएँ” विषय पर आयोजित इस एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रो.(डॉ.)सत्या उपाध्याय, प्रिंसिपल, कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज, कोलकाता, पश्चिम बंगाल करेंगी।

इस सत्र में विशिष्ट वक्ताओं में प्रोफेसर राजश्री शुक्ला, हिंदी विभाग, कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता, डॉ.पंकज साहा, पूर्व विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर हिंदी, खड़गपुर कॉलेज, खड़गपुर, पश्चिमी बंगाल, डॉ. कमल कुमार, हिंदी विभागाध्यक्ष एवं असिस्टेंट प्रोफेसर, उमेशचंद्र कॉलेज, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, डॉ.अनु कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी, मिरांडा हाउस कॉलेज(दिल्ली विश्वविद्यालय) दिल्ली इत्यादि होंगे। द्वितीय तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर सुरेश चन्द्र, भारतीय भाषा विभाग, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गयाजी, बिहार करेंगे। द्वितीय सत्र के विशिष्ट वक्ताओं में डॉ.शशि कुमार शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी, वर्धमान विश्वविद्यालय, वर्धमान, पश्चिमी बंगाल, डॉ.रुद्र चरण माझी, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी, कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, भुवनेश्वर, उड़ीसा, डॉ.हरि राम मीना, युवा कवि, आलोचक और संपादक, अलवर, राजस्थान, डॉ.जोनटि दुवरा, विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग, गोलाघाट कॉमर्स कॉलेज, गोलाघाट, असम इत्यादि होंगे। ऑनलाइन शोध प्रपत्र वाचन सत्र में प्रथम सत्र की अध्यक्षता डॉ.विकास कुमार साव, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी, पंचकोट कॉलेज, पुरुलिया, पश्चिमी बंगाल करेंगे। ऑनलाइन शोध प्रपत्र में द्वितीय सत्र की अध्यक्षता डॉ.सुनील कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी,जगजीवन राम श्रमिक महविद्यालय, जमालपुर, बिहार करेंगे। इस कार्यक्रम के संरक्षक डॉ.सुदीप्त मिद्दे, भार प्राप्त अध्यक्ष, हिंदी विभाग, सेंट पॉल्स कैथेड्रल मिशन कॉलेज, कोलकाता, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कमलेश पांडेय, विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर, हिंदी विभाग, सेंट पॉल्स कैथेड्रल मिशन कॉलेज, कोलकाता तथा कार्यक्रम के सह-संयोजक श्री मनीष कुमार सिन्हा, प्रबंधक, अधिकरण प्रकाशन नई दिल्ली हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *