बदलते मौसम का अंदाज
बहुत ही रंग लाता है।
फिर पूरे वायु मंडल में
घटायओं को बिखेर देते।
तभी तो पेड़ पौधे फूल
सभी लहरा उठते है।
और मंद मंद हवाओं से
बिखेर देते है खुशबू को।।
नजारा देख ये जन्नत का
किसी की याद दिला रहा।
नदी तालाब बाग बगीचा भी
अपनी भूमिका निभा रहे।
मानो स्वर्ग में हम अपने
मेहबूब को घूमा रहे।
और मोहब्बत के बारे में
बैठे बैठे सोच रहे।।
वर्तमान में भूत की बातें
अकेला बैठकर सोच रहा हूँ।
सपनो के सागर में और
कल्पनाओं में बहा रहा हूँ।
और मेहबूब को मोहब्बत की
याद ताज जैसी दिला रहा हूँ।।